Search

रामगढ़ः देश व राज्य की ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति के लिए PVUNL प्रतिबद्ध- CEO

Ramgarh : पटरातू विद्युत उत्पाCदन निगम (PVUNL) के CEO  एके सहगल ने कहा कि PVUNL देश व राज्य की ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है. वह शनिवार को यूनिट 1 के सफल कामर्शियल ऑपरेशन डेट (COD) की घोषणा के मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता में जानकरी दे रहे थे. उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से PVUNL की भावी योजनाओं, संयंत्र में इस्तेमाल आधुनिक तकनीकों, फ्लाई ऐश के उपयोग व Air Cool Condenser तकनीक के बारे में विस्तार से बताया.


AGM (HR) जियाउर रहमान ने संस्थान की CSR गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. गर्ल इंपावरमेंट मिशन, मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवाएं व आसपास के क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक विकास के प्रयास के बारे में बताया. गर्ल इंपावरमेंट मिशन पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिसने PVUNL की सामाजिक जिम्मेदारी और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया गया.


सीईओ सहगल ने संयंत्र की प्रगति, भविष्य की योजनाओं व झारखंड और देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सतत प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. मौके पर CGM (प्रोजेक्ट) अनुपम मुखर्जी, CFO नागेन्द्र मिश्रा, HOD (C&M) विजय कुमार केजरीवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp