Ranchi : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) ने राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की CBSE-2026 बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापकों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में क्रमशः 6,613 विद्यार्थी कक्षा X और 7,091 विद्यार्थी कक्षा XII में अध्ययनरत हैं. ये सभी विद्यार्थी वर्ष 2026 की CBSE बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जो फरवरी–मार्च, 2026 में आयोजित की जाएगी.
विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए परिषद ने दो Pre-Test (Pre-Test I एवं II) आयोजित करने का निर्णय लिया है. Pre-Test I दिसंबर 2025 में और Pre-Test II जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा. दोनों परीक्षाएं CBSE के Sample Question Paper (SQP 2025-26) के अनुरूप होंगी और पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित रहेंगी.
परिषद ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि-
* कक्षा X एवं XII का पूरा पाठ्यक्रम 25 नवंबर, 2025 तक पूरा किया जाए.
* पाठ्यक्रम पूर्ण होने के उपरांत उसे J-Guruji App पर अपलोड किया जाए.
* विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी के लिए नवंबर 2025 से जनवरी 2026 तक Special/Remedial Classes आयोजित की जाए.
* Pre-Test के दौरान सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी और निर्धारित समय पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा.
* मूल्यांकन के बाद Parent-Teacher Meeting (PTM) में विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं अभिभावकों को दिखाकर उनकी शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की जाएगी.
इसके अलावा, इस विषय पर सचिव की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस (VC) का आयोजन नवंबर 2025 में किया जाएगा, जिसमें सभी DEO, DSE, Nodal Officer, Headmaster और School Manager की उपस्थिति अनिवार्य होगी. VC की तिथि एवं समय की जानकारी अलग पत्र से दी जाएगी.



Leave a Comment