Ghatsila : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन के समर्थन में शनिवार को कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए व्यापक जनसंपर्क व पदयात्रा अभियान चलाया. कार्यक्रम की शुरुआत घाटशिला प्रखंड के दाहीगोडा हनुमान मंदिर से हुई, जो मऊभंडार अंबेडकर चौक तक पदयात्रा एवं जनसभा में परिवर्तित हुई.

इस पदयात्रा का नेतृत्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि घाटशिला अपने लोकप्रिय नेता, झारखंड आंदोलन के योद्धा और गुरुजी (शिबू सोरेन) के करीबी साथी स्वर्गीय रामदास सोरेन की कमी महसूस कर रहा है.
उन्होंने कहा कि स्व. रामदास सोरेन की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब जनता उनके पुत्र सोमेश सोरेन को ऐतिहासिक मतों से विजयी बना कर विधानसभा भेजे.
मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और समुदाय के नाम पर समाज को बांटने का काम करती है, जबकि महागठबंधन जनता के अधिकार, सम्मान, रोजगार और विकास की लड़ाई लड़ रहा है.
यह चुनाव घाटशिला के सम्मान और अधिकार की रक्षा का चुनाव है - राजेश ठाकुर
धालभूमगढ़ प्रखंड के नोवाडीह में आयोजित सभा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव घाटशिला के सम्मान और अधिकार की रक्षा का चुनाव है. कांग्रेस और महागठबंधन हमेशा जनता के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा. हमें एकजुट होकर सोमेश सोरेन को विजयी बनाना है ताकि गरीब, किसान, युवा और आदिवासी-मूलवासी की आवाज और मजबूत हो सके.
विधायक ममता देवी ने कहा कि गठबंधन सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए मइया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, विधवा पेंशन जैसी योजनाओं को लागू किया है. इससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं.
हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, झारखंड के सम्मान के लिए है- प्रदीप बलमुचू
मुसाबनी प्रखंड में कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार साह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई, जिसका मार्गदर्शन राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की पहचान संघर्ष, जल-जंगल-जमीन और आदिवासी-मूलवासी की अस्मिता से है.
भाजपा संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है. मुसाबनी में बंद पड़े खदानों पर केंद्र सरकार की चुप्पी बताती है कि उन्हें झारखंड के लोगों की चिंता नहीं. हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि झारखंड के अधिकार और भविष्य की रक्षा के लिए है. उन्होंने अपील की कि घाटशिला की जनता सोमेश सोरेन को जिताकर विधानसभा भेजे, ताकि झारखंड की आवाज और बुलंद हो सके.
नेताओं की भारी मौजूदगी
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू, विधायक ममता देवी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए.
मुख्य रूप से उपस्थित नेताओं में जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह, आनंद बिहारी दुबे, रविंद्र सिंह, अशोक चौधरी, सतीश पॉल मुजनी, डॉ. राकेश किरण महतो, सूर्यकांत शुक्ला, काल्टू चक्रवर्ती, तापस चटर्जी, संजय सिंह आजाद, विजय यादव, राकेश तिवारी, रजनीश सिंह, फिरोज खान, कन्हैया लाल शर्मा, नरेश महाकुड, हरिराम टुडू, प्रताप यादव, पवन झा, कौशल प्रधान, केके शुक्ला, धर्मेन्द्र सोनकर, राजेश चौधरी, ज्योति मिश्रा, एलबी सिंह, अमर कुमार मिश्र, शिवजी यादव, अखिलेश यादव, अमित दोसाज, मो भोलू, शाहनवाज आलम, सूफी इरफान, शत्रुघ्न प्रसाद, मोसेस डेनियल, मो इब्राहिम, शमशेर खान, राजकिशोर यादव, शशि कुमार सिन्हा और ब्रजेन्द्र तिवारी शामिल थे.


Leave a Comment