Search

सर सीवी रमन की जयंती पर सीयूजे में विशेष व्याख्यान का आयोजन

Ranchi : भारत के महान वैज्ञानिक और पहले नोबेल पुरस्कार विजेता सर सीवी रमन की जयंती के अवसर पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सौमेन डे और डॉ ममता मोहापात्रा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ.

 

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सीएसआईआर – खनिज और पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर (ओडिशा) की वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ ममता मोहापात्रा रहीं. उन्होंने “स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के लिए आवश्यक कुछ महत्वपूर्ण धातुओं का कालक्रमिक विश्लेषण” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया.

 

अपने संबोधन में डॉ मोहापात्रा ने लिथियम, कोबाल्ट और दुर्लभ पृथ्वी धातुओं की स्वच्छ ऊर्जा तकनीकों में भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने इन धातुओं के उत्खनन और पुनर्चक्रण प्रक्रियाओं से जुड़ी तकनीकी, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सतत ऊर्जा विकास के लिए इनका जिम्मेदार उपयोग और पुनर्चक्रण भविष्य की आवश्यकता है.

 

डॉ मोहापात्रा एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं जिनके नाम 130 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शोध प्रकाशन हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर, मर्डोक विश्वविद्यालय (ऑस्ट्रेलिया) और एसडीयू विश्वविद्यालय (डेनमार्क) जैसी संस्थाओं के साथ भी शोध सहयोग किया है.

 

कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार पाढ़ी ने कहा कि ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों के ज्ञान को विस्तृत करने के साथ-साथ उन्हें उद्देश्यपूर्ण और प्रेरणादायक शोध के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

 

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सर सीवी रमन से प्रेरणा लेकर देश के विज्ञान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दें. इस अवसर पर विभाग और विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp