Ranchi: हरमु रोड स्थित पुरानी रांची में डुम्बु जतरा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आदिवासी कल्याण समिति की ओर से आयोजित थी. मंगरा पाहन ने जतरा स्थल का विधिवत पूजा की. जतरा में हरमु, कोकर, हिंदपीढी, हेहल, बजरा समेत अन्य मुह्ल्लो के खोड़हा शामिल हुए.
डुम्बु जतरा में स्थानीय कलाकारों अनिल मुंडा, अभिनाश नायक, प्रिती बारला, सरस्वती बुनकर शामिल हुए. नागपुरी गीत और कुडुख गीतों में सबको मन मोहा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अतूल प्रभात केरकेट्टा, सचिव मनोज भगत, कोषाध्यक्ष स्वराज, राज उरांव, रोहित खलखो, निशांत तिर्की, रोहन तिर्की समेत अन्य शामिल थे.



Leave a Comment