Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आज चैम्बर भवन में थ्री ई यानी रोजगार (Employment), सशक्तिकरण (Empowerment) और आर्थिक विकास (Economic Growth) विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड को देश का प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन हब बनाने की दिशा में ठोस पहल करना था.
कार्यशाला के आयोजन में महिला उद्यमिता उप समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जबकि कार्यक्रम का संचालन झारखंड रेडीमेड गारमेंट फाउंडेशन (JRGA Foundation) के अध्यक्ष अभिताभ श्रीवास्तव ने किया.
इस मौके पर उद्योग जगत के विशेषज्ञों, उद्यमियों और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने रोजगार सृजन, महिला उद्यमिता के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल संवर्धन के जरिए वस्त्र उद्योग में नए अवसरों पर चर्चा की.
कार्यक्रम की संयोजक डॉ शिप्रा ने बताया कि JRGA फाउंडेशन की टेप, मॉडल पहल महिला सशक्तिकरण, कारीगरों और एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा देने के साथ-साथ मेड इन झारखंड ब्रांड को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
कार्यशाला में हरनाम सिंह नमधारी, डॉ. सीमा सिंह और आस्था किरण जैसे वक्ताओं ने कौशल विकास, नवाचार और औद्योगिक प्रगति पर अपने विचार रखे.
चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने JRGA फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि चैंबर ऐसे सभी प्रयासों को समर्थन देता रहेगा जो राज्य में रोजगार और उद्योग के विकास को गति दें.
कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि सरकारी विभागों, उद्योग संगठनों और व्यापारिक संस्थाओं के समन्वय से झारखंड को एक मजबूत वस्त्र एवं परिधान उत्पादन केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा.
कार्यक्रम में चैंबर के पदाधिकारी आदित्य मल्होत्रा, राम बांगड़, प्रवीण लोहिया, रोहित अग्रवाल, नवजोत अलंग, महिला समिति की चेयरपर्सन आस्था किरण सहित बड़ी संख्या में सदस्य और उद्यमी उपस्थित थे.



Leave a Comment