Himangshu karan
Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड की सांड्रा पंचायत के जामजुरकी गांव एक बार फिर अपनी पुरानी परंपरा को जीवंत करने के लिए तैयार है. लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर यहां 5 अक्टूबर से दो दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेले में फुटबॉल व पारंपरिक 'पाता नाच' की प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र होंगी. इन आयोजनों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
जामजुरकी का यह मेला क्षेत्र की वर्षों पुरानी परंपरा का अभिन्न अंग है, जिसका आनंद लेने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन का मंच नहीं, बल्कि आपसी एकता और भाईचारा को मजबूत करने का भी माध्यम है. मेला कमेटी द्वारा 'पाता नाच' प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने का एक सराहनीय प्रयास है.
32 टीमों के बीच होगी फुटबॉल प्रतियोगिता
उत्सव का मुख्य आकर्षण फुटबॉल प्रतियोगिता है, जिसमें पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों से कुल 32 टीमें भाग लेंगी. आयोजकों ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए मैदान को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन पर, फुटबॉल और पाता नाच के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment