से दूर रहने वाले ग्राहक जोर-शोर से लौटे, इस वर्ष त्योहारों पर बिक्री का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार करोड़ के पार होगा : CAIT
मवेशियों को ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में भेजा गया
[caption id="attachment_453644" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="401" /> इसी टैंकर से हो रही थी तस्करी.[/caption] पुलिस ने टैंकर के चालक 33 वर्षीय शेख मिराज को गिरफ्तार कर लिया है. दो पशुओं की मौत हो गई है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ हो रही है. इस टैंकर में पशुओं को अमानवीय तरीके से ओडिशा से तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. पशुओं के लिये पानी और चारा की भी व्यवस्था नहीं थी. बरामद मवेशियों को चाकुलिया के ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में भेजा गया है.
रैकेट में कई स्थानीय सफेदपोश भी शामिल
विदित हो कि बहरागोड़ा के रास्ते ओडिशा और बिहार समेत अन्य राज्यों से बड़े पैमाने पर पशुधन की तस्करी पश्चिम बंगाल में होती है. अब तक तो पशुओं को ट्रक तथा कंटेनर में भरकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. परंतु यह पहला मौका है जब पेट्रोल टैंकर से मवेशियों की तस्करी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. ज्ञात हो कि बहरागोड़ा के रास्ते विभिन्न राज्यों से पशुओं की तस्करी पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर हो रही है. इसमें एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है और रैकेट में कई स्थानीय सफेदपोश भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें: पिछले">https://lagatar.in/recently-hc-has-given-instructions-to-the-child-court-finish-the-trial-of-double-murder-case-in-6-months/">पिछलेदिनों HC ने चाइल्ड कोर्ट को दिया है निर्देश, डबल मर्डर केस का ट्रायल 6 माह में खत्म करें [wpse_comments_template]

Leave a Comment