मौसम : रात का पारा और गिरेगा, जारी रहेगा कनकनी का दौर
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि 30 जनवरी एक बहुत ही दुखद दिन के रूप में याद किया जाता है. इसी दिन 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यही वजह है कि देश में 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को `शहीद दिवस` के रूप में याद किया जाता है. मौके पर आर रस्तोगी, बिपिन सिंह, मुकेश कुमार, एम डी शरीफउद्दीन, आलोक कुमार, ए के पांडे, ए के यादव, यू के अचार्ज, यु पी अचार्ज, आर के सिंह, जोती मिश्रा, पिज्मा सिंह, कृष्णा विश्वास, एक्स खालको, मालती लकड़ा,प्रिया दार्शनि, बीयूटी सैकिया, वरनाली दास, शिल्पा कुमारी, अपर्णा हजारिका, रेशमी कुमारी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बड़ी">https://lagatar.in/big-negligence-towel-left-in-womans-stomach-during-operation-in-rims/">बड़ीलापरवाही: रिम्स में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया टॉवल [wpse_comments_template]

Leave a Comment