Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड की बनकटा पंचायत के कैमी गांव में विधायक समीर मोहंती ने विधायक निधि से स्वीकृत नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. नाली का निर्माण कार्य मजना तालाब से पुरुषोत्तम मन्ना के आवास तक किया जाएगा. जिससे जल निकासी की समस्या दूर होगी. विधायक ने कहा कि इस नाली का निर्माण उनके चुनावी वादे का एक हिस्सा है, जिसे आज पूरा किया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी. विकास की गति निरंतर बनी रहेगी.
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों की सराहना की. मौके पर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष असित मिश्रा, मुना होता, पप्पू कर, जयंत कर, राजू मन्ना, ऋतिक कर, अरुण बारिक, चंदन कर, अंतर्यामी कर, बंकिम चंद्र कर, सुजय डागूआ, सुमित मैती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment