Himangshu karan
Baharagora : सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक सुगमता से पहुंचाने के उद्देश्य से बाहरागोड़ा प्रखंड के खण्डामौदा पंचायत भवन में सोमवार को 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस शिविर में खण्डामौदा के साथ-साथ आसपास की दो अन्य पंचायतों सांड्रा और गामारिया के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया.
मुख्य अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष आशीत मिश्रा ने कहा कि अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को कार्यालयों तक नहीं जाना पड़ेगा. सरकार खुद उनके गांव, उनके द्वार तक पहुंच रही है. शिविर में कई परिवारों को योजनाओं का तत्काल लाभ दिया गया.
शिविर में तीनों पंचायतों के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लोगों ने वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) समेत अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए आवेदन जमा किए. सरकारी अधिकारियों ने समन्वय दिखाते हुए कई आवेदनों पर मौके पर ही कार्रवाई की और योग्य लोगों को लाभ से संबंधित प्रमाणपत्र प्रदान किए. शिविर को सफल बनाने में बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम मुंडा, मुखिया पंचानन मुंडा सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment