Search

हर खेत तक पानी पहुंचे, इसी सोच के साथ सिंचाई सुविधाओं का कर रहे विस्तारः सीएम

  • आधुनिक तकनीक आधारित सिंचाई परियोजनाओं को अमल में लाने का हो रहा प्रयास 
  • सीएम ने मसलिया-रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की कार्य प्रगति का किया निरीक्षण 

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दुमका के रानेश्वर प्रखंड के मुरगुनी में सिद्धेश्वरी नदी पर निर्माणाधीन मसलिया - रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति की पूरी जानकारी ली. कहा कि यह मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना दुमका के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 


इससे इस जिले की मसलिया और रानेश्वर प्रखंड के 22 हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर सिंचाई की सुविधा पहुंचाई जानी है. ऐसे में इस मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करें, ताकि किसानों को यह समर्पित कर सकें.

 

पानी का पूर्ण सदुपयोग हो 


मुख्यमंत्री ने कहा कि मसलिया- रानेश्वर मेगा सिंचाई परियोजना की योजना को इस तरह से धरातल पर उतारा जा रहा है ताकि यह बहुउपयोगी साबित हो. इससे जहां एक बड़े इलाके में पटवन की सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं नदी में ज्यादा पानी होने पर उसे तालाबों और जलाशयों में भी डाइवर्ट किया जा सकेगा. 


इसके चालू होने से यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. ऐसे में इस मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के जरिए सिद्धेश्वरी नदी के जल का पूरा सदुपयोग करने की जिस सोच के साथ राज्य सरकार ने यह योजना बनाई है, वह हकीकत में पूरी होनी चाहिए.

 

लगभग 80 प्रतिशत काम हो चुका है पूर्ण 


मसलिया - रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निर्माण कर रही एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस परियोजना का लगभग 80 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है. इसके तहत एक बैराज बनाया जा रहा है, जो लगभग तैयार है. 

 

जबकि कुल 15 गेटों का भी 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. वहीं  तीन पंप हाउस में एक पूर्ण हो चुका है और दो का कार्य प्रगति पर है. इसके साथ इसमें पांच डिलीवरी चैंबर बनाए जा रहे हैं, जिसमें तीन पूरे हो चुके हैं, जबकि दो चैंबर भी बहुत जल्द पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री को उन्होंने  बताया कि अगले वर्ष जनवरी तक लगभग 6400 हेक्टेयर भूमि पर भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई की सुविधा शुरू कर दी जाएगी.


 
22,283 हेक्टेयर भूमि में पटवन के लिए पहुंचेगा पानी 


मसलिया-रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना राज्य सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है.  सिद्धेश्वरी नदी पर बन रही इस मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के जरिए मसलिया प्रखंड के 15 पंचायत और रानेश्वर प्रखंड के चार पंचायत के अंतर्गत आने वाले 226 गांवों के 22,283 हेक्टेयर भूमि में भूमिगत पाइपलाइन के जरिए पटवन की सुविधा उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1313 करोड़ रुपए की लागत वाली मसलिया- रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का नवंबर- 2022 में शिलान्यास किया था.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp