Himangshu Karan
Bahragoda: बहरागोड़ा महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ति ने अपने साथियों के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहरा से मुलाकात की. यह मुलाकात महाविद्यालय में स्नातकोत्तर अंग्रेजी की पढ़ाई चालू होने, इग्नू सेंटर कोड मिलने एवं ऑटोनोमस महाविद्यालय बनाने की दिशा में की गई सकारात्मक पहल की खुशी में बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए की गई.
डॉ. बेहरा के नेतृत्व में महाविद्यालय का विकास तेजी से हो रहा : पूर्ति
अर्जुन पूर्ति और उनके साथियों ने कॉलेज के विकास कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की और आने वाले समय में कॉलेज को और बेहतर तरीके से कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर विचार-विमर्श किया ताकि इसे पूरे झारखंड के सबसे उत्कृष्ट महाविद्यालयों में से एक बनाया जा सके. उन्होंने पिछले पांच सालों में प्राचार्य डॉ. बेहरा द्वारा किए गए विकास कार्य और छात्र हित में किये गये सकारात्मक पहल की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि डॉ. बेहरा के नेतृत्व में महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास बहुत तेजी से हो रहा है.
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व छात्र नेता राजीब गिरी, बापकू महतो, चन्दन संतरा, नन्दलाल गिरी, भोलानाथ भोल, शुभम भोल, चिरंजीत बारीक, भगवान महतो एवं संजय महतो भी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment