Search

पायलट ट्रेनिंग के दौरान दक्षिण अफ्रीका में विमान क्रैश, रांची के पीयूष पुष्प की हुई मौत

Ranchi : दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में पायलट बनने का सपना देख रहे रांची के एक होनहार युवक की ट्रेनिंग के दौरान विमान दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. रांची के अरगोड़ा कटहल मोड़, लाजपत नगर निवासी 20 वर्षीय पीयूष पुष्प वालकैन एविएशन इंस्टीट्यूट में पायलट ट्रेनिंग ले रहे थे. शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान विमान उड़ाते समय यह हादसा हुआ, जिसमें गंभीर रूप से घायल पीयूष को बचाया नहीं जा सका.

 

जानकारी के अनुसार, जिस समय पीयूष ट्रेनिंग के लिए विमान उड़ा रहे थे, तभी अचानक विमान में तकनीकी खराबी आ गई. पायलट प्रशिक्षु पीयूष पुष्प कुछ समझ पाते, इससे पहले ही विमान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पीयूष को गंभीर चोटें आईं.

 

उन्हें तुरंत जोहानसबर्ग के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पीयूष पुष्प रांची के प्रतिष्ठित जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के पूर्व छात्र थे. उनके पिता टीएन साहू इसी स्कूल में पूर्व शिक्षक रहे हैं. पीयूष की मृत्यु के बाद, जोहानसबर्ग स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से उनके पार्थिव शरीर को भारत, यानी रांची लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp