Himangshu Karan
Bahragoda: धनतेरस के पावन अवसर पर बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र स्थित मां अंबिका मोबाइल सेंटर में एक टोटो चालक की किस्मत चमक उठी. ब्राह्मणकुंडी पंचायत के पांचबेड़िया गांव निवासी चंदन पाईकिरा ने मां अंबिका मोबाइल सेंटर से रीयलमी (Realme) कंपनी का मोबाइल खरीदा और मोबाइल कंपनी द्वारा आयोजित लकी ड्रा में उन्होंने होंडा एक्टिवा स्कूटी जीत ली.
सेंटर संचालक ने विजेता को सौंपी चाबी
इस मौके पर मां अंबिका मोबाइल सेंटर में एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया. सेंटर के संचालक तपन कुमार ओझा ने विजेता को बधाई दी और कंपनी की ओर से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर उन्हें स्कूटी की चाबी सौंपी. यह बंपर जीत चंदन पाईकिरा और उनके परिवार के लिए धनतेरस की दोहरी खुशी लेकर आई.
उपस्थित लोगों ने आकर्षक ऑफर्स की सराहना की
इस अवसर पर कंपनी के ओर से सुनील शेट्टी, अभिमन्यु शर्मा, मनीष कुमार, ईशान चैतानी, और आशुतोष कुमार सहित कई ग्राहक उपस्थित थे. सभी ने विजेता चंदन पाईकिरा को बधाई दी और मां अंबिका मोबाइल सेंटर की ओर से ग्राहकों को दिए जाने वाले इस तरह के आकर्षक ऑफर्स की सराहना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment