Himangshu Karan
Bahragoda: मानुषमुड़िया पंचायत स्थित जामजुरकी फुटबॉल मैदान में स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार की शाम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच चाकुलिया एफसी और धानघोरी एफसी के बीच खेला गया, जिसमें चाकुलिया एफसी ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया.
विजेता टीम को 10,000 का नकद पुरस्कार
फाइनल मैच का उद्घाटन जामजुरकी के ग्राम प्रधान सुराई मुर्मू ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर मैच का आरंभ किया गया. साथ ही जीत के बाद ग्राम प्रधान सुराई मुर्मू ने विजेता टीम चाकुलिया एफसी के कप्तान को 10,000 नकद देकर पुरस्कृत किया. उपविजेता रही धानघोरी एफसी को 7,000 नकद प्रदान किए गए. इसके साथ ही तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रही टीमें -राहुल ब्रदर्स और बुबुन बोनी फुटबॉल टीम को भी प्रोत्साहन के तौर पर 3,500 नकद देकर सम्मानित किया गया.
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर जगन्नाथ टुडू, भीम टुडू, सीलु मुर्मू, गौरांग बेरा, जितेन सीट, हेमंत सिंह, लक्ष्मण हेम्ब्रम, दीनानाथ महतो, गोपाल महतो, लिपेन महतो, राम माडी, रविचांद माडी, मिथुन कर, हिमांशु महातो, और फागु हेम्ब्रम समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment