Search

घाटशिला उपचुनाव को लेकर NDA की बैठक, बाबूलाल बोले- झारखंड को दलालों से बचाना है

Ranchi : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एनडीए महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 

 

बैठक में सांसद आदित्य साहू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खिरू महतो, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रधान, विधायक जनार्दन पासवान और लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी उपस्थित रहे.

 

बैठक में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सत्ता में आए एक वर्ष पूरा होने जा रहा है, लेकिन विकास कार्यों को लेकर सरकार पूरी तरह लापरवाह है.

 

कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, और झारखंड में बीते पांच वर्षों से लूट का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड को दलालों और भ्रष्टाचारियों से बचाना होगा. हर दिन अखबारों में भ्रष्टाचार की खबरें छप रही हैं, अपराध बढ़ते जा रहे हैं और अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं.

 

मरांडी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए पूरी मजबूती से मैदान में उतरेगा. कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय किया जाएगा और चुनाव को एकजुट होकर लड़ा जाएगा. उन्होंने दावा किया कि एनडीए पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा और विजय हासिल करेगा.

 

वहीं, आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कुड़मी और आदिवासी समुदाय के बीच चल रहे विवाद पर कहा कि चुनाव में सभी समुदाय एकजुट होकर एनडीए को समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि जनता मुद्दों को समझती है और राज्य के हित में सही निर्णय लेगी.

 

बैठक में सभी दलों के नेताओं ने संगठन को मजबूत करने, जनता के बीच सरकार की विफलताओं को उजागर करने और एनडीए के संयुक्त अभियान को धार देने पर सहमति जताई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp