Himangshu Karan
Bahragoda: खांडामौदा पंचायत अंतर्गत जामबनी गांव में गुरुवार को लाल एस.के.बी. स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस टूर्नामेंट में आसपास के क्षेत्र से 24 टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुखिया पंचानन मुंडा और विशिष्ट अतिथि के रूप में खांडामौदा प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक कमल परिहाड़ी और पूर्व सैनिक गौरांग बेरा मौजूद रहे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.
फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा
उद्घाटन मैच शांकाभांगा फुटबॉल टीम और आंगारीसोल के बीच खेला गया, जिसमें शांकाभांगा की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की. टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में शंकर मुर्मू, लक्ष्मण हेम्ब्रम, दीनोनाथ महतो, गोपाल महतो, लिपेन महतो, राम मंडी, रविचांद मंडी, हिमांशु महतो, फागु हेम्ब्रम, सुनाराम मुंडा, पुलिन हांसदा और मिलान कांति घोष जैसे कई सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment