Himangshu Karan
Bahragoda: भूतिया पंचायत अंतर्गत चंद्रपुर गांव में मंगलवार दोपहर को कुंवर लाल माण्डी के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें 9 अक्टूबर को आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजितआदिवासी बचाओ जन आक्रोश महारैली में बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़ प्रखंड क्षेत्र से परगना, घाट परगना, माझी बाबा, नायके ,गोड़ेत आतु मोढ़ होड़ द्वारा अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ में शामिल होने का निर्णय लिया गया.
पूरे क्षेत्र में जोर शोर से चल रही रैली की तैयारी
रैली में शामिल होने की तैयारी पूरे क्षेत्र में जोर शोर से चल रही है. इसकी जानकारी पूर्व प्रमुख शास्त्री हेंब्रम द्वारा बैठक में दी गई. बैठक में ग्राम प्रधान बाघराय किस्कू,मिरधा टुडू, दशरथ हांसदा,जादव टुडू, चंद्रमोहन बेसरा, गोमहा मुर्मू, विधान बेसरा, तरफ पारगाना सुसील मुर्मू,प्रेमचांद किस्कू, गरमा हेम्ब्रम, सुकलाल टुडू, दसमत हांसदा, खुदीराम मंडी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment