Himangshu Karan
Bahragoda: बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत स्थित नाकदोहा (गोप टोला) गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है. गांव का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण करीब एक हफ्ते से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
सबसे ज्यादा असर बच्चों की शिक्षा पर
बिजली न होने से सबसे ज़्यादा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है. शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है, जिससे वे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना स्थानीय बिजली विभाग को कई बार दी गई है, लेकिन अभी तक इसे बदलने या ठीक करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
अंधेरे में जीवन व्यतीत करने को मजबूर ग्रामीण
रात में गांव में रोशनी की व्यवस्था न होने से लोगों को रोजमर्रा के कामों में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी और उमस में बिजली के पंखे भी नहीं चल पा रहे हैं, जिससे गांव के लोगों को रातें जागकर गुजारनी पड़ रही हैं. वहीं बादल गोप, ठोगरु गोप, निखिल चंद्र गोप, शिवशंकर गोप, नंदन गोप, रविंद्र गोप, पंकज गोप आदि ग्रामीणों ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment