Himangshu Karan
Bahragoda: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मानसी प्लस परियोजना की ओर से 361 सहियायों का कौशल जांच सह ज्ञान वृद्धि मूल्यांकन का नौ दिवसीय कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ. पर्यवेक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू ने कहा कि मानसी प्लस का यह बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम रहा. आगे चल कर हम शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने में सफल हो पाएंगे.
सभी प्रकार की कौशल जांच का प्रशिक्षण दिया गया
इस दौरान सहियायों को बारीकी से सभी प्रकार की कौशल जांच जैसे हाथ धोने, बच्चा का वजन लेने, तापमान लेने, शिशु को कंबल में लपेटने, दम घुटा शिशु के लिए चूसन पंप का प्रयोग, ओआरएस घोल बनाने, निमोनिया बीमारी के लिए तेज सांस की गिनती आदि के लिये प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड समन्वयक, बीपीएम, बीएएम, एसटीटी, बिटीटी, सहिया साथी और पूरे मानसी टीम की अहम भूमिका रही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment