Himangshu Karan
Bahragoda: ओडिशा सीमा पर बहरागोड़ा पुलिस ने अवैध बालू से लदे दो हाईवा को पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर जामशोला के पास यह कार्रवाई की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बालू लेकर हाईवा ओडिशा से झारखंड की ओर आ रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान दो हाईवा को रोककर जब उनकी जांच की गई तो दोनों में अवैध बालू भरा हुआ था.
ओडिशा से बालू लाकर झारखंड और पश्चिम बंगाल में बेचा जा रहा
बहरागोड़ा के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि एक हाईवा पर नंबर प्लेट नहीं था, जबकि दूसरे का पंजीकरण नंबर WB49 9606 है. दोनों हाईवा को जब्त कर थाने लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि अवैध बालू का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. माफिया ओडिशा से बालू लाकर झारखंड और पश्चिम बंगाल के बड़े शहरों, जैसे जमशेदपुर, में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. इस अवैध धंधे से माफिया मालामाल हो रहे हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध खनन और बालू के खिलाफ लगातार छापेमारी और जांच अभियान चलाया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment