Search

Bahragoda:  पाथरघाटा गांव को एनएच से जोड़ने वाली सड़क बदहाल, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग

पाथरघाटा गांव को एनएच से जोड़ने वाली सड़क की बदहाली.

Himangshu Karan

Bahragoda:  राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) को पाथरघाटा गांव से जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है, जिससे यहां के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि इस पर चलना और वाहन चलाना दोनों ही मुश्किल हो गया है. यह सड़क सिर्फ पाथरघाटा ही नहीं बल्कि तदुआ, गामारिया, कुलिया और आसपास के कई अन्य गांवों के लोगों के लिए भी मुख्य मार्ग है.

हाल की भारी बारिश ने सड़क को और भी बदतर बना दिया

कई साल पहले बनी यह सड़क मरम्मत के अभाव में अब पूरी तरह टूट चुकी है. हाल ही में हुई भारी बारिश ने इस सड़क की स्थिति को और भी बदतर बना दिया है.  सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाने से तालाब जैसी स्थिति पैदा हो गई है.  इन गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.

ग्रामीणों को अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला

ग्रामीण नलिन दास, पुलिन दास, राम तारण तराई जैसे कई स्थानीय लोगों ने बताया कि वे इस सड़क की मरम्मत के लिए लंबे समय से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने मंत्रियों तक से संपर्क किया है, लेकिन अब तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही इस सड़क का कायाकल्प होगा और उन्हें इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी.  उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत करने की अपील की है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp