Search

Bahragoda:  जामसोला के पास पांच किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,  न्यायिक हिरासत में भेजा

घटना के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

Himangshu Karan

Bahragoda: बहरागोड़ा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामसोला के पास एनएच-49 पर भारत पेट्रोल पंप के नजदीक पांच किलो अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों को संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बाइक से गांजा लेकर चिचिड़ा की ओर जा रहे थे आरोपी

पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि ओडिशा के दो व्यक्ति हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (OR11E8078) पर गांजे की खेप लेकर पश्चिम बंगाल के चिचिड़ा की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही, पुलिस टीम ने तत्काल जामसोला रोड पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान, जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया, तो वे भागने लगे. पुलिस बल के जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उनका पीछा किया और दोनों को मौके पर ही दबोच लिया.

ओडिशा के हैं दोनों आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ओडिशा के मयूरभंज जिले के पाठूरी बूढ़ामारा गांव निवासी पहलाद पुटी और आसना गांव निवासी रामचंद्र गिरी के रूप में हुई है. तलाशी लेने पर, उनके पास मौजूद सफेद बोरी से पांच किलो अवैध गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने गांजे के साथ तस्करी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और दो एंड्राइड मोबाइल भी जब्त किए हैं. बहरागोड़ा थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 16/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अभियान में शामिल थे ये अधिकारी

इस सफल छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर, बहरागोड़ा अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, पुलिस अवध निरीक्षक राहुल कुमार, सहायक उपनिरीक्षक ओम शरण, सहायक उप निरीक्षक सुकांत झा, सहायक उप निरीक्षक संजू लकड़ा, हवलदार कृष्णा साहू, सुमन कुमार ज्योति, अभिषेक उरांव व अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.

थाना प्रभारी की हो रही सराहना

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियानों की क्षेत्र के लोगों ने जमकर प्रशंसा की है. लोगों का कहना है कि पुलिस के इस कड़े रुख से इलाके में नशे के कारोबार पर लगाम लगेगी और अपराध कम होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp