Search

झारखंड पुलिस की विभागीय परीक्षा : 519 में से सिर्फ 112 पुलिसकर्मी सफल, दोबारा मूल्याकंन पर भी निराशा

Ranchi :  झारखंड पुलिस की विभागीय परीक्षा के परिणाम चिंताजनक रहे हैं. दोबारा मूल्याकंन कराने के बाद भी सफलता दर काफी कम रही. 519 में से सिर्फ 112  पुलिसकर्मियों ही परीक्षा में सफल हुए.

 

झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद कुल 519 पुलिसकर्मियों ने आवेदन देकर फेल हुए विषयों के पुनर्मूल्यांकन के लिए अनुरोध किया था.

 

पुलिस मुख्यालय ने इन अनुरोधों के आधार पर नियमानुसार पुनर्मूल्यांकन कराया. पुनर्मूल्यांकनकर्ता पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए अंकशीट (मार्क्स शीट) और उत्तरपुस्तिका (आसंर शीट) में दिए गए प्राप्तांकों के आधार पर संशोधित रिजल्ट तैयार कर प्रकाशित किया गया.

 

संशोधित रिजल्ट के अनुसार, पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले 519 पुलिसकर्मियों में से केवल 112 पुलिसकर्मी ही सफल हो पाए. यह आंकड़ा दर्शाता है कि विभागीय परीक्षा में पुलिसकर्मियों की सफलता दर बहुत कम रही है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp