Ramgarh : रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पंचवटी अपार्टमेंट में गुरुवार की देर रात 12 बजे एक हत्या हुई है. अपार्टमेंट में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने टांगी से हमला कर सुपरवाइजर की हत्या कर दी. मृतक की पहचान सुनील सिंह के रूप में की गई है.
किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील सिंह पंचवटी अपार्टमेंट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे. देर रात किसी बात को लेकर सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि गार्ड ने आवेश में आकर टांगी से सुनील सिंह पर हमला कर दिया.
हमले में सुपरवाइजर सुनील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बाद आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
हत्या करने के बाद आरोपी सुरक्षा गार्ड मौके से फरार होने के बजाय खुद रामगढ़ थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया है और घटना के संबंध में उससे गहन पूछताछ की जा रही है.
फिलहाल, पुलिस ने हत्या के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. लेकिन प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश या आपसी मनमुटाव के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment