- मेदिनीनगर के बाद अब हुसैनाबाद में दोहराई गई लापरवाही
- परिजनों में मचा कोहराम
Palamu : जिले में शुक्रवाह की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुलहर गांव में निजी स्कूल वैन की टक्कर से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान रविंद्र राम के पुत्र मायानंद के रूप में हुई है.
आंगनबाड़ी केंद्र जा रहा था बच्चा
जानकारी के अनुसार, मायानंद आंगनबाड़ी केंद्र जा रहा था. तभी एक निजी स्कूल वैन ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. आनन फानन में परिजनों ने मायानंद को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्कूल वाहनों की लापरवाही व सुरक्षा मानकों पर सवाल
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को मेदिनीनगर में भी एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने से एलकेजी के छात्र विनीत यादव की मौत हो गई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाएं स्कूली वाहनों की लापरवाही और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment