Palamu : पांकी-मेदिनीनगर मुख्य सड़क पर कोनवाई बस स्टैंड के पास गुरुवार की शाम करीब 6 बजे ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह सड़क जाम कर दी और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई व उचित मुआवजे की मांग की.
इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर घटना की सूचना मिलते ही विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता, थाना प्रभारी राजेश रंजन और प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ललित प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया और समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
मृतक की पहचान हंटरगंज निवासी अभिजीत कुमार उर्फ दुर्गा (20 वर्ष) के रूप में हुई है. वह अपने ननिहाल पांकी आया हुआ था. बताया जाता है कि अभिजीत अपने परिवार का इकलौता पुत्र था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment