Ranchi : सीमेंट-छड़ कारोबारी राधेश्याम साहू पर फायरिंग मामले में रांची पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस हाई-प्रोफाइल मामले के खुलासे के लिए रांची पुलिस की कई टीमें एक साथ काम कर रही है.
पुलिस ने संदेह के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से दो रांची के पुंदाग इलाके के बिल्डर और जमीन कारोबारी बताए जा रहे हैं. पुलिस की टीम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
वहीं, पुलिस की एक टीम हमलावरों की तलाश में आसपास के जिलों के लिए रवाना हो गई है.
बेटे ने पुरुषोत्तम, शशि शेखर समेत अज्ञात लोगों पर किया केस
घायल कारोबारी राधेश्याम साहू के बेटे सज्जन कुमार ने नगड़ी थाना में इस हमले को लेकर दो नामजद अभियुक्तों जमीन कारोबारी पुरुषोत्तम कुमार और शशि शेखर समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
सज्जन कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि उनके पिता राधेश्याम साहू का ढाई एकड़ जमीन को लेकर पुरुषोत्तम और शशि के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. यह मामला न्यायालय में लंबित है.
सज्जन ने पुलिस को बताया कि दो माह पूर्व पटना निवासी शशि शेखर ने उनके पिता को फोन पर धमकी दी थी. शशि शेखर ने साफ कहा था कि यदि मामले को 'क्लियर' नहीं किया गया तो उन्हें (राधेश्याम साहू को) जान से मार दिया जाएगा.
सज्जन कुमार के अनुसार, जिस वक्त अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, उस समय उनके पिता के स्टॉफ संजय सिन्हा, नागेन्द्र दुबे और सोमरा उरांव मौके पर मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment