Himangshu Karan
Bahragoda: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की माटिहाना पंचायत के कांठुलिया गांव में बुधवार शाम नए आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के स्थान को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया. ग्रामीणों की मांग है कि प्रस्तावित भवन के स्थान को उसी खाता संख्या के प्लॉट में किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि स्थान परिवर्तन से छोटे बच्चों को खेलने-कूदने के लिए पर्याप्त जगह मिल सकेगी और केंद्र उनके निवास स्थान से भी नजदीक होगा, जिससे बच्चों और अभिभावकों दोनों को सुविधा होगी.
अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी
ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी को लिखित शिकायत भी सौंपी है. उनका यह भी आरोप है कि भवन निर्माण शुरू करने से पहले संवेदक (ठेकेदार) द्वारा नियमानुसार आमसभा (ग्रामसभा) नहीं बुलाई गई, जिसके कारण ग्रामीणों में संबंधित विभाग और संवेदक के प्रति गहरा रोष है.
यह थे उपस्थित
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, ग्राम प्रधान गौर वरण कुईला, वार्ड मेंबर (11) ओशक सिंह, गोपाल चंद्र बाग, तपन खामराई, गोव विंद धाउड़िया, कैलाश भक्त, आकुल खामराई, पुतुल धाउड़िया, मोनोरोमा सिंह, मिली खामराई, सीमा सिंह, मनोरंजन देवी, पुतुल सिंह, निरुपमा सिंह, कल्याणी सिंह, मिताली सिंह, लक्ष्मी सिंह सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment