Himangshu Karan
Bahragora: बहरागोड़ा प्रखंड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को पेट के कीड़ों के संक्रमण से मुक्त करना है. इस पहल के तहत, पाथारघाटा, जगन्नाथपुर, और खंडामौदा के आंगनबाड़ी केंद्रों और विभिन्न स्कूलों में बच्चों और किशोरियों को एल्बेंडाजोल (Albendazole) की गोलियां दी गईं.
कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं पेट के कीड़े
यह कार्यक्रम भारत सरकार के एक बड़े स्वास्थ्य अभियान का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. यह दवा बच्चों के पोषण, शारीरिक और मानसिक विकास को बेहतर बनाने में मदद करती है, क्योंकि पेट के कीड़े कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं.
बच्चों को एल्बेंडाजोल के फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया
इस अभियान के दौरान जगन्नाथपुर में एनएम नीलम टप्पू और खंडामौदा में एनएम सिलबंती नाग ने आंगनबाड़ी और सीसी संस्कृत विद्यालय में बच्चों को दवा खिलाने की देखरेख की. पाथारघाटा मध्य विद्यालय में भी बच्चों को एल्बेंडाजोल के फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया. इस महत्वपूर्ण पहल को सफल बनाने में सच्चिदानंद सतपति, उषा रानी दास, मानस दास और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment