Search

कोल्हान विश्वविद्यालय : खराब रिजल्ट और विलंब  के खिलाफ छात्रों का धरना प्रदर्शन

प्रदर्शन करते कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र.

Sukesh kumar 

Chaibasa: कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर छात्रों का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को हुआ.  प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण परीक्षा परिणाम केवल बेहद खराब आया है, बल्कि इसकी घोषणा में भी काफी विलंब हुआ, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है.

इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा: छात्र

छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय समय पर परीक्षाएं नहीं लेता, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ठीक से नहीं किया जाता, और रिजल्ट आने में महीनों की देरी होती है. इसके कारण छात्रों को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों में नुकसान उठाना पड़ता है. एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि हमसे हर बार समय पर फीस ली जाती है, लेकिन रिजल्ट कब आएगा, इसका कोई जवाब नहीं होता. इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा.

खराब परिणाम की निष्पक्ष जांच कर विद्यार्थियों को राहत देने की मांग

छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस विषय में स्पष्ट जवाब दे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करे. साथ ही, खराब परिणाम की निष्पक्ष जांच कराकर विद्यार्थियों को राहत दी जाए. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान अब तक जारी नहीं किया गया है. छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp