Himangshu Karan
Bahragora: बहरागोड़ा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर वृंदावन होटल के पास से 9.380 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सोमवार देर रात को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ब्राउन शुगर लेकर आ रहे हैं. पुलिस ने तत्काल एक छापेमारी दल का गठन किया और होटल के पास दो मोटरसाइकिलों पर चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने चारों को पकड़ लिया.
दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन भी जब्त
जमशेदपुर में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस ने बताया क गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चंदन खटुवा (29), राकेश कुमार षण्ड (35), राजा रजक (29) और अंशु मिश्रा (18) के रूप में हुई है, जो सभी पूर्वी सिंहभूम जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से जब्त सामान में 9.380 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन और ₹1,550 नकद भी शामिल हैं. इस मामले में बहरागोड़ा थाना में NDPS एक्ट की धारा 21(b) और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment