Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा में नेताजी शिशु उद्यान के समीप स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति झाड़ियों से घिर गयी है. इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. मूर्ति के पास स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर क्लब के सदस्यों ने चंदा कर मूर्ति के उपर सेड का तो निर्माण कर दिया. लेकिन झाड़ियों की सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं है. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-jalminar-in-gendum-bad-for-two-months-drinking-water-supply-stalled/">मनोहरपुर
: गेंडूम में जलमीनार दो माह से खराब, पेयजल आपूर्ति ठप ज्ञात हो कि बाजार जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे ही यह मूर्ति स्थापित है. इस सड़क से होकर प्रखंड के पदाधिकारी और नेता अक्सर गुजरते हैं. परंतु झाड़ियों की सफाई कराने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-road-became-muddy-after-the-rain/">चाईबासा
: बारिश के बाद सड़क हुई कीचड़मय [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : झाड़ियों से घिर गयी है डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति

Leave a Comment