Ranchi :
मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा और खेल का संतुलन जरूरी है. इससे विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ो के लिवेंस एकेडमी दिघिया में आयोजित लिवेंस डे 2025 कार्यक्रम में भी भाग लिया. यहां छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाट्य प्रस्तुति के जरिए बेटियों के समान अधिकार का संदेश दिया.इस मौके पर आर्च बिशप विंसेंट आइंद, फादर थॉमस, सिस्टर सुजाता कुजूर, सेराफिना मिंज, उप प्रमुख मुद्दसिर हक समेत कई गणमान्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment