New Delhi : बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आज शनिवार सुबह फरीदाबाद पहुंची. केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पदयात्रा का स्वागत किया. क्रिकेटर उमेश यादव, शिखर धवन, रेसलर खली समेत हर क्षेत्र के लोग यात्रा में चल रहे हैं.
#WATCH | Faridabad, Haryana | During his ongoing Sanatan Hindu Ekta Padayatra 2025, Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri says, "It is good that people from various areas are participating. The nation is getting united. The Hindu is waking up and coming to the… pic.twitter.com/8S88rbnrdU
— ANI (@ANI) November 8, 2025
#WATCH | Faridabad, Haryana | Former cricketer Shikhar Dhawan says, "I am very happy to be here. The idea of Acharya Dhirendra Shastri behind this padayatra is to make Hindus rise above caste lines and promote Hindutva... There is great strength in unity. Hindus should unite and… https://t.co/I5xtEiHVRB pic.twitter.com/gaAeaMhbbH
— ANI (@ANI) November 8, 2025
इस अवसर पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस बात की सराहना की कि राष्ट्र एकजुट हो रहा है. हिंदू जाग रहा है. सड़कों पर आ रहा है. जल्द ही भारत एक हिंदू राष्ट्र बनेगा. बाबा बागेश्वर ने कहा, भारत जातिवाद से मुक्त होगा, राष्ट्रवाद की विचारधारा मजबूत होगी. जानकारी के अनुसार शाम को पदयात्रा एनआईटी दशहरा मैदान पहुंचेगी. यहां भव्य सत्संग का आयोजन होगा. रात्रि विश्राम भी यहीं होगा.
खबर है कि नौ नवंबर, रविवार को यात्रा बल्लभगढ़ दशहरा मैदान के लिए रवाना होगी. पूरे रूट पर पुलिसबल की तैनाती की गयी है, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. पदयात्रा के संदर्भ में संयुक्त पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी की है. निगम के कर्मचारियों ने सड़कों की सफाई की है.
क्रिकेटर शिखर धवन ने खुशी जताते हुए कहा, आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का विचार लोगों को जाति-पाति से ऊपर उठाकर हिंदुत्व को बढ़ावा देना है. कहा कि हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए.उमेश यादव ने कहा, पदयात्रा हिंदुओं को एकजुट करने के लिए है. सनातनी भाइयों को इसका समर्थन करना चाहिए. मैं यहां ईश्वर की इच्छा से आ पाया हूं. रेसलर खली ने कहा, सभी को इस पदयात्रा में शामिल होना चाहिए.
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने दिल्ली से वृंदावन के लिए 7 नवंबर से 10 दिवसीय पदयात्रा शुरू की है. पदयात्रा 16 नवंबर तक चलेगी. यात्रा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के छह जिलों के 422 ग्राम पंचायतों से गुजरेगी.
खबर है कि सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर आमजनों के लिए आवागमन बंद कर दिया गया है. इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वाहन चालकों को अलर्ट कर दिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment