Ranchi: झारखंड सरकार ने नई दिल्ली स्थित नए झारखंड भवन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत नए झारखंड भवन में निजी भुगतान पर कमरा आरक्षण पर रोक लगा दी है.
जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के विभिन्न महानुभावों द्वारा अनुशंसित व्यक्तियों एवं राज्य सरकार के कनीय पदाधिकारियों व कर्मियों के निजी भुगतान पर कमरा आरक्षण पर रोक हटाने के कारण काफी संख्या में आरक्षण हो रहा है. जिसके कारण सरकारी कार्य पर दिल्ली पधारने वाले महानुभावों व जनप्रतिनिधियों को झारखंड भवन में सुगमतापूर्वक कमरा उपलब्ध कराने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
तत्काल प्रभाव से लागू होगा आदेश
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस पर मुख्य सचिव का अनुमोदन प्राप्त है. इस निर्णय का उद्देश्य सरकारी कार्य पर दिल्ली पधारने वाले महानुभावों व जनप्रतिनिधियों को झारखंड भवन, नई दिल्ली में सुगमतापूर्वक कमरा उपलब्ध कराना है.