Bandgaon (AK Tiwari) : कराईकेला पंचायत के साहू टोला में शुक्रवार को भादो माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को षष्ठी व्रत मनाया गया. यह पूजा संतान की लंबी आयु के लिए की जाती है. इस दौरान महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से व्रत किया. इस व्रत में महिलाएं महुआ पेड़ की डाली से दातून करने के बाद स्नान कर व्रत रखती हैं. महिलाएं पूजा के दौरान गौरी-गणेश की मूर्ति, कलश और सामने षष्ठी देवी की मूर्ति रखकर पूजा करती है. जिसके बाद पूजन पचहर चांउर (बिना हल जुते हुए जमीन से उगा हुआ धान का चावल), महुआ के पत्ते,धान की लाई, भैंस का दूध, दही व घी से पूजा अर्चनाकी गइ.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-even-after-three-months-on-the-instructions-of-ncpcr-the-education-department-did-not-investigate-and-take-action/">जमशेदपुर
: एनसीपीसीआर के निर्देश पर तीन माह बाद भी शिक्षा विभाग ने नहीं की जांच व कार्रवाई महिलाओं ने की सुख-शांति की कामना
पूजा के दौरान बच्चों के खिलौने जैसे भौरा,बाटी आदि को भी पूजा स्थल में रखा जाता है. महिलाओं ने गौरी-गणेश की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की. पूजा के पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. माना जाता है कि गौरी गणेश की पूजा करने से सभी दुखों का अंत होता है. महिलाएं अपने संतान एवं परिवार के लिये यह व्रत करती है.
इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-constant-news-correspondent-shailesh-singh-came-first-in-tata-steels-quiz/">चाईबासा
: लगातार न्यूज के संवाददाता शैलेश सिंह टाटा स्टील के क्वीज में आए प्रथम [wpse_comments_template]
Leave a Comment