Search

मांडर, चान्हो और बेड़ों में शांति समिति बैठक में शामिल हुए बंधु तिर्की

Ranchi: कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की आज मांडर, चान्हो और बेड़ों में आयोजित शांति समिति की बैठकों में शामिल हुए. बैठकों में दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई.


बंधु तिर्की ने कहा कि मां दुर्गा की आराधना और उपासना में भक्त लीन होने को तैयार हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया.


पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन से सुरक्षा और स्वच्छता दोनों पर अलर्ट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए हर किसी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.


बैठक में सभी थाना प्रभारी, पूजा समिति के पदाधिकारी के साथ अजीत सिंह, प्रमोद लाल, मोहम्मद इस्तियाक, मांगा उरांव, करमा उरांव और उप प्रमुख मोद्दसिर हक भी मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp