Ranchi : झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को रद्द कर दिया है. विभाग द्वारा जारी संकल्प संख्या-3433 दिनांक 28.08.2025 के अनुसार अब राज्य में पुलिस, कक्षपाल, गृह रक्षा वाहिनी सिपाही एवं उत्पाद सिपाही की नियुक्तियां 'संयुक्त भर्ती नियमावली-2025' के तहत की जाएंगी.
प्रमुख निर्णय बिंदु
- झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 हेतु पूर्व में जारी विज्ञापन संख्या-17/2023 को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही भर्ती हेतु भेजी गई अधियाचना भी वापस ले ली गई है. नई नियमावली लागू होने के बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.
- जिन अभ्यर्थियों ने पहले परीक्षा शुल्क जमा किया था उन्हें आगामी प्रथम संयुक्त भर्ती परीक्षा में शुल्क से छूट दी जाएगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) आवेदन प्रक्रिया में इस सुविधा को सुनिश्चित करेगा.
- भविष्य में होने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाएगी. उम्र की गणना के लिए 01.08.2019 को आधार तिथि माना जाएगा - जो कि पूर्ववर्ती विज्ञापन संख्या-17/2023 में दी गई थी.
Leave a Comment