Dhaka : बांग्लादेश में आगामी 12 फरवरी को होने वाले नेशनल/आम चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा तेज हो गई है. ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता अजीज़ुर रहमान मुसब्बिर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं कारवां बाजार वैन एसोसिएशन के महासचिव अबू सूफियान मसूद भी गोली लगने से घायल हो गए हैं.
कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पैदल लौट रहे थे मुसब्बिर
तेजगांव डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADC) फजलुल करीम के अनुसार, मुसब्बिर बुधवार की देर शाम सुपर स्टार होटल के पास शरियतपुर के कुछ निवासियों के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद करीब 8:40 बजे मुसब्बिर और मसूद लौट रहे थे.
तभी बसुंधरा मार्केट के पीछे तेजतुरी बाजार इलाके में बाइक से अज्ञात हमलावर आए और मुसब्बिर और मसूद पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. घटना को अंजाम देने के बाद हमालवर मौके से फरार हो गए.
गोली लगने से मुसब्बिर और मसूद दोनों घायल हो गए, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से BRB अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मुसब्बिर की मौत हो गई. वहीं घायल मसूद को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है.
सिटी कॉर्पोरेशन चुनाव सड़ चुके थे मुसब्बिर
बताते चलें कि अजीज़ुर रहमान मुसब्बिर BNP के वॉलंटियर विंग ढाका सिटी नॉर्थ के पूर्व महासचिव रह चुके थे. वे राजनीतिक मामलों में कई बार जेल जा चुके थे और 2020 में सिटी कॉर्पोरेशन चुनाव भी लड़ चुके थे.
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और BNP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. देश में आगामी चुनाव से पहले बढ़ती राजनीतिक हिंसा को लेकर चिंता और गहरी हो गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment