Lagatar Desk: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक मीटिंग में गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए, बोर्ड के वित्त समिति के अध्यक्ष पद से नजमुल इस्लाम को हटा दिया है. BCB अध्यक्ष ने बोर्ड के संविधान के अनुच्छेद 31 के तहत यह फैसला लिया है. बोर्ड ने यह फैसला कार्यों के सुचारू और प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के लिए लिया है. अगली सूचना तक BCB अध्यक्ष ही वित्त समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे.
बांग्लादेशी क्रिकेटरों के नाराजगी के बाद बीसीबी को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा. दरअसल 15 जनवरी गुरुवार से बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की शुरूआत हुई. मुकाबला दिन के 12:30 बजे से खेला जाना था. मैदान पर रेफरी पहुंच गए लेकिन दोनों टीम के कप्तान मैदान पर नहीं पहुंचे. खिलाड़ी नजमुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग पर अड़े थे. जिसके बाद आनन-फानन में बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई. जिसमें बोर्ड ने फैसला लेते हुए नजमुल इस्लाम को तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त कर दिया.
हाल ही में IPL सहित कई घटनाक्रम को लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच में तनाव बढ़ गया था. जिसके बाद बांग्लादेश ने भारत में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर वेन्यू बदलने की मांग की थी. बांग्लादेश ने अपने सभी मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी. जिसे ICC ने खारिज कर दिया था. इस पूरे प्रकरण में नजमुल इस्लाम के टिप्पणी से बांग्लादेशी क्रिकेटर नाराज चल रहे थे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment