Lagatar Desk: भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से बांग्लादेश ने इनकार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक BCB के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत की जगह दूसरी वेन्यू श्रीलंका में खेलना चाहते है. बीते दिन ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को भारत में वर्ल्ड कप खेलने पर फैसला करने के लिए एक दिन की मोहल्त दी थी.
ICC ने अपने बोर्ड मीटिंग में BCB की वेन्यू बदलने की मांग खारिज कर दी थी. बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों से अपने मैच भारत की बजाय श्रीलंका में मैच कराने की मांग की थी. बांग्लादेश सरकार ने आधिकारिक पुष्टि की है. बांग्लादेश टीम ने टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करने का निर्णय किया है.
बांग्लादेश सरकार ने बयान जारी कर कहा कि इस खेल की लोकप्रियता घट रही है. क्रिकेट ओलंपिक्स में जा रहा है, लेकिन बांग्लादेश जैसा देश हिस्सा नहीं लेगा, तो इससे ICC का नुकसान है. साथ ही कहा कि बांग्लादेश सरकार लगातार ICC के संपर्क में रहेगी.
स्कॉटलैंड को मिल सकता मौका
बांग्लादेश के वर्ल्ड कप से हटने के बाद स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है. स्कॉटलैंड को रैंकिंग के आधार पर वर्ल्ड कप में मौका दिया जा सकता है. इससे पहले साल 2009 में जिम्बाब्वे के हटने पर हुआ था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment