Ranchi: DSPMU में होने वाले फूड फेस्ट ZAYKA को लेकर ABVP छात्र संघ और DSPMU के MBA व BBA के छात्रों कुलपति के सामने हंगामा किया. ये फूड फेस्ट 13 फरवरी को DSPMU में होने जा रहा है. इस फेस्ट को लेकर छात्रों ने आज कुलपति से मुलाकात की. इस मुद्दे पर छात्र आज रांची विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यू ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में मुलाकात करने आए थे.
छात्रों का कहना है कि कुलपति DSPMU में आते नहीं हैं इसीलिए आज वो सेमिनार में कुलपति की उपस्थिति की जानकारी पर मैनेजमेंट स्टडीज में आए. छात्रों ने ये भी बताया कि पहले भी छात्रों ने कुलपति से मिलने की कोशिश की थी पर मुलाकात नहीं हो पाने के कारण आज IMS में आए हैं.
छात्रों की मांग थी कि होने वाले ZAYKA फूड फेस्ट को ना कराया जाए बल्कि इसकी जगह कोई स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम कराया जाए. छात्रों की बात सुनने के बाद कुलपति धर्मेंद्र कुमार सिंह ने DSPMU के MBA के डायरेक्टर गणेश बास्के को बुलाकर उनके समक्ष सारी बातें रखी और छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की.
MBA डायरेक्टर गणेश बास्के ने कहा कि ये फूड फेस्ट पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि पिछले साल भी इसका आयोजन किया गया था. इस फेस्ट का सुझाव और आयोजन छात्रों के द्वारा ही किया गया है. फैकल्टीज इसमें सिर्फ गाइड के तौर पर कार्य कर रहे हैं. जहां तक बात है इस फेस्ट को कैंसिल करने की तो ये फेस्ट छात्रों के द्वारा छात्रों के लिए हो रही है इसीलिए इसे कैंसिल नहीं किया जाएगा.
छात्रों का आक्रोश इस बात पर काफी बढ़ गया और छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय एक विद्या की मंदिर है, जहां पर मांसाहार किसी प्रकार से शोभा नहीं देता है और ये शिक्षा के मंदिर का अपमान है.
इन सारी बातों पर चर्चा कर अंत में निर्णय ये लिया गया कि फूड फेस्ट होगा, चूंकि ये फेस्ट विश्वविद्यालय परिसर में होगा इसीलिए इसमें किसी भी प्रकार के मांसाहार भोजन की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही इस फेस्ट में एक हिस्सा स्किल डेवलेपमेंट का होगा, जिसमें छात्र अपना कौशल दिखाएंगे. इन दोनों निर्णय की सहमति के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द ही इस बारे में एक नोटिस जारी करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment