Search

मानदेय नहीं मिला तो आमरण अनशन पर जाएंगे बनवारी साहू कॉलेज के शिक्षक व कर्मी

Latehar : मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बनवारी साहू महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वन पर बीते 25 जून से आंदोलनरत हैं.  पहले दिन शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियो ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. वहीं दूसरे दिन गुरुवार को कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों का प्रतिनिधि मंडल  मनिका विधायक से मिला और ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की. प्रतिनिधि मंडल में प्रो संजीत कुमार के अलावा सहायक अनुपम मिश्रा व चंदन कुमार शामिल थे.

 

अनुदान स्वीकृति और निर्गमन के बाद भी नहीं मिला मानदेय

 

ज्ञापन में बताया गया कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर से स्थायी रूप से संबद्ध कॉलेजों जैसे एसपीडी कॉलेज गढ़वा, बीएसएम कॉलेज भवनाथपुर, गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज गढ़वा, एके कॉलेज डंडार पांकी और एके सिंह कॉलेज जपला के लिए झारखंड सरकार ने मार्च 2025 में ही अनुदान स्वीकृति और निर्गमन कर दिया था. इसके बावजूद  अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है.

 

28 जून को विश्वविद्यालय मुख्यालय में करेंगे धरना प्रदर्शन

 

बता दें कि 28 जून को विश्वविद्यालय मुख्यालय, मेदिनीनगर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.  यदि फिर भी कोई समाधान नहीं निकला, तो 1 जुलाई को प्रतिनिधिमंडल राज्य के शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और शिक्षा सचिव से मिलेगा. इसके बाद भी यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो 8 जुलाई से विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू किया जाएगा.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp