Bareli : बरेली हिंसा के आरोप में पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को जेल भेज दिया है. हिंसा के मामले में अब तक कुल 11 FIR दर्ज हो चुकी हैं. 2000 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है.
मौलाना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बरेली जिले के एसएसपी और डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर हिंसा से जुड़ी यह जानकारी दी है
सूत्रों के अनुसार पुलिस मौलाना पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई कर सकती है. रेली में कल शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
STORY | Bareilly unrest: Police detain cleric Tauqeer Raza after ‘I Love Muhammad' row turns violent
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2025
Police on Saturday detained Tauqeer Raza Khan, a local cleric and chief of Ittehad-e-Millat Council, whose call for a protest supporting the 'I love Muhammad' campaign led to a… pic.twitter.com/RBq4o54F7S
VIDEO | Bareilly DM Avinash Singh on Friday's violence says, “After Friday prayers, some mischievous and disruptive elements tried to disturb the peace and break the law. Keeping this in mind and being fully prepared in advance, we normalised the situation within an hour.… pic.twitter.com/FUXNEdZcrA
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2025
पुलिस द्वारा छह एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. बरेली शहर में हालात सामान्य हो चले हैं. बरेली के डीएम ने जानकारी दी है कि हिंसा के दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.
बरेली के डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि बरेली में बड़ी साजिश रची गयी थी. बताया कि अब तक 10 एफआईआर दर्ज की गयी है. 35 लोग गिरफ्तार किये गये हैं.
आई लव मुहम्मद विरोध प्रदर्शन और पथराव पर अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा,नमाज के बाद जो घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की.
बरेली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा कि कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है. उसे लगा कि वह जब चाहे कुछ भी कर सकता है.
हमने कह दिया कि न तो शहर में नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगेगा. हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment