Search

बरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर रजा समेत 8 जेल भेजे गये, योगी ने कहा, मौलाना भूल गया था, राज्य में सत्ता किसकी है

Bareli : बरेली हिंसा के आरोप में पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को  गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को जेल भेज दिया है. हिंसा के मामले में  अब तक कुल 11 FIR दर्ज हो चुकी हैं. 2000 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है.

 

मौलाना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.  बरेली जिले के एसएसपी और डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर हिंसा से जुड़ी यह जानकारी दी है 

 

सूत्रों के अनुसार पुलिस मौलाना पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई कर सकती है. रेली में कल शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस जांच कर रही है. 

 

 

 

 

पुलिस द्वारा  छह एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. बरेली शहर में हालात सामान्य हो चले हैं. बरेली के डीएम ने जानकारी दी है कि हिंसा के दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.

 

बरेली के डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि  बरेली में बड़ी साजिश रची गयी थी. बताया कि अब तक 10 एफआईआर दर्ज की गयी है. 35 लोग गिरफ्तार किये गये हैं.  

 

आई लव मुहम्मद विरोध प्रदर्शन और पथराव पर अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा,नमाज के बाद जो घटना हुई वो दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए.  उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की.

 

बरेली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा कि  कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है. उसे लगा कि वह जब चाहे कुछ भी कर सकता है.

 

हमने कह दिया कि न तो शहर में नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगेगा. हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी.  


  
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp