Search

एनएसए के तहत गिरफ्तार सोनम वांगचुक को राजस्थान के जोधपुर जेल में शिफ्ट किये जाने की खबर

Jodhpur : लेह(लद्दाख) हिंसा के बाद एनएसए के तहत  गिरफ्तारपर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राजस्थान के जोधपुर जेल में शिफ्ट किये जाने की सूचना है. लेह में हिंसा भड़काने के आरोपी वांगचुक को लद्दाख पुलिस प्रमुख एस डी सिंह जामवाल के नेतृत्व में पुलिस ने कल दोपहर ढाई बजे गिरफ्तार किया था.

 

खबर है कि उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया है. सोनम वांगचुक के साथ जोधपुर पुलिस कमिश्नर भी  थे.  आम जन के मन में यह सवाल है किआखिर लेह से इतनी दूर सोनम वांगचुक को क्यों लाया गया है. 
सोनम वांगचुक को लेह से दिल्ली फिर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ जोधपुर एयर फोर्स स्टेशन लाया गया और यहां से जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया. 

 

सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार जोधपुर सेंट्रल जेल में उन्हें शिफ्ट करने का मुख्य कारण उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इसके अलावा लेह से दूर लेकर वहां अशांति फैलने से रोकना है.  एक और अहम बात यह कि जोधपुर सेंट्रल जेल हाई सिक्योरिटी वाला जेल है. यह जेल NSA  के तहत गिरफ्तार कैदियों के लिए उपयुक्त माना जाता है.  

 


जोधपुर सेंट्रल जेल हाई सिक्योरिटी वाली सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है. यह एक तरह से लंबी सजा वाले कैदियों के लिए आरक्षित है. यहां  हाई-प्रोफाइल अपराधियों को रखा जाता है.  सामान्य कैदियों के बीच रखने पर इनकी जान को खतरा हो सकता है.  

 

 
 
फिल्म स्टार सलमान खान के अलावा लॉरेंस बिश्नोई तक इस जेल में रह चुके हैं. 2017 में लॉरेंस बिश्नोई को जोधपुर के सेंट्रल जेल में रखा गया था. हालांकि अभी लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. 

 

सलमान खान को 2018 में जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया था. उन पर 1998 के काले हिरण शिकार करने का आरोप था.    इसी जेल में आसाराम बापू भी बंद हैं. उन्हें बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp