Search

बसंत सोरेन मामला : BJP ने रिज्वाइंडर दाखिल करने के लिए ECI से मांगा समय

Ranchi/Delhi : JMM विधायक बसंत सोरेन से जुड़े मामले में ECI में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान BJP के द्वारा बसंत सोरेन के जवाब पर रिज्वाइंडर दाखिल करने के लिए समय मांगा गया. निर्वाचन आयोग ने रिज्वाइंडर दाखिल करने के लिए भाजपा को दो सप्ताह का समय देते हुए अगली सुनवाई के लिए 29 जून की तारीख मुकर्रर की है. पढ़ें - एसीबी">https://lagatar.in/acb-arrested-employment-servant-taking-bribe/">एसीबी

ने रोजगार सेवक को घूस लेते किया गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-mayor-appeals-to-hc-says-municipal-commissioner-is-abusing-rights-court-seeks-reply/">हजारीबाग

की मेयर ने HC में लगायी गुहार, कहा- नगर आयुक्त अधिकारों का हनन कर रहे, कोर्ट ने मांगा जवाब

बसंत सोरेन के आग्रह को ECI ने स्वीकार किया था

बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान बंसत सोरेन ने संशोधित जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था. बसंत सोरेन के आग्रह को ECI ने स्वीकार कर लिया था. भाजपा की ओर से शैलेश मोदियाल और कुमार हर्ष ने ECI के समक्ष पक्ष रखा. विधायक बसंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने आयोग में पक्ष रखा गौरतलब है कि विधायक बसंत सोरेन के खिलाफ भाजपा ने पद का दुरुपयोग करने की शिकायत करते हुए झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन दिया था. भाजपा नेताओं के द्वारा दिये गये ज्ञापन में मांग की गई थी कि बसंत सोरेन को अयोग्य घोषित किया जाये. इसे भी पढ़ें - रिपोर्ट">https://lagatar.in/after-the-pandemic-indians-are-not-in-a-position-to-deal-with-emergencies-only-27-have-enough-funds-report/">रिपोर्ट

: महामारी के बाद भारतीय लोग आपात स्थिति से निपटने की स्थिति में नहीं, 27 फीसदी के पास ही है पर्याप्‍त फंड

राज्यपाल ने इस ज्ञापन को निर्वाचन आयोग को भेजा था

जिसके बाद झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने इस ज्ञापन को निर्वाचन आयोग को भेजा था. बसंत सोरेन इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग को पहले ही अपना जवाब भेज चुके हैं. अपने जवाब में उन्होंने कहा है कि आयोग से उन्होंने कोई तथ्य नहीं छिपाया है. चुनाव के दौरान सौंपे गये शपथपत्र में भी इसका उल्लेख है. इसे भी पढ़ें - खाड़ी">https://lagatar.in/gulf-country-kuwait-needs-cow-dung-for-date-palm-cultivation-india-sent-192-metric-tons/">खाड़ी

देश Kuwait को खजूर की खेती के लिए चाहिए गाय का गोबर, भारत ने भेजा 192 मीट्रिक टन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp