Bhubaneswar : लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) से प्राप्त विशिष्ट इनपुट के आधार पर भुवनेश्वर पुलिस ने एक गुप्त ऑपरेशन में दो अवैध बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है. ये गिरफ्तारियां आठ और नौ जनवरी को की गईं.
विश्वसनीय खुफिया जानकारी के बाद भुवनेश्वर पुलिस के महिला पुलिस स्टेशन ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को भुवनेश्वर से पकड़ा. गिरफ्तार महिलाओं के पास कोई वैध पासपोर्ट या वीजा नहीं था.
वे भारतीय नामों वाले फर्जी आधार कार्डों का उपयोग करके भारत में अवैध रूप से रह रही थीं. सूत्रों के मुताबिक, ये महिलाएं भुवनेश्वर और ओडिशा के अन्य हिस्सों में अवैध और गलत कामों में भी शामिल थीं.
हालांकि, रिपोर्ट में उनकी विशिष्ट अवैध गतिविधियों का विवरण नहीं दिया गया है. कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लगातार प्रयासों के बीच, अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की दिशा में ओडिशा पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों के लिए यह एक और महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है.
हिरासत में ली गई दोनों महिलाओं को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कटक के अथगढ़ स्थित स्टेट होल्डिंग सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment