Search

बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी से नाम वापस लिया

Mumbai : भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है. वह मौजूदा सीजन के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को जानकारी दी है कि वह निजी कारणों से सीजन के रेड बॉल मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. 

 

मुंबई टीम लीग के दूसरे स्टेज के लिए नए खिलाड़ियों के साथ चयन करेगी. रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने 2023-24 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. रणजी ट्रॉफी में मुंबई को हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ अहम मैच खेलने हैं. 

 

रहाणे ने 2025-26 के घरेलू सीजन से पहले मुंबई की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद शार्दुल ठाकुर को मुंबई का नया कप्तान नियुक्त किया गया था.

 

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रहाणे मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. 2007 से 2025 तक 80 मैचों में उन्होंने 57.18 की औसत से 6,141 रन बनाए. मुंबई के लिए रहाणे ने 19 शतक लगाए हैं.

 

वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023 के फाइनल में भी खेले थे, जिसमें उन्होंने दो पारियों में 135 रन बनाए थे. हालांकि, उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर टेस्ट मेस अपने नाम की थी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp